Bihar 04 year's UG admission 2023 : इस साल यानी 2023 से युनार्सिटी में चार वर्षिय ग्रेजुएट कोर्स शुरू होगा,
गुरुवार (Thursday) को राजभवन में उच्चस्तरीय बैठक में बिहार के युनार्सिटी में सत्र 2023 2027 चार वर्षीय ग्रेजुएट कोर्स शुरू करने का निर्णय लिया गया .
___________________________________
इसी तरह के Daly सरकारी योजनाओं से जुड़े रहने के लिए हमारे WhatsApp group को जॉइन करें
___________________________________
Graduate course कि संरचना और प्रथम बर्ष के लिए विस्तृत पाठ्यक्रम तैयार करने के लिए कमेटी गठित होगी ,
राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने बिहार के Universities में Choice Based Credit System (CBCS) और Semester System (SS) के
Graduate Course: कुलपतियों व शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक
आधार पर चार वर्षीय Graduate की पढ़ाई शुरू करने को लेकर कुलपतियों व शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की.
बैठक में निर्णय लिया गया कि इस सत्र में Universities स्तर पर ही नामांकन होगा लेकिन सभी Universities को एक ही समय पर सभी संबंधित कार्य पूरा करने होंगे.
इसके लिए Timeline का निर्धारण राजभवन के द्वारा किया जाएगा. अगले सत्र से नामांकन की केन्द्रीकृत प्रक्रिया अपनाई जायेगी.
बैठक में Academic Calendar बनाने का निर्णय लिया गया एवं आधारभूत संरचना तथा Faculty के आकलन के संबंध में भी विचार-विमर्श किया गया.
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spam link in The comment box